CRIME

व्यापारी के साथ हुई साढे पांच लाख रुपए से अधिक की टप्पेबाजी

हमीरपुर, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को बैंक से रुपये निकाल कर आढत जा रहे व्यापारी के बैग से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक पार हो गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है हालांकि कोतवाली प्रभारी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछा निवासी मुशीर खान पुत्र साहब खान ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कस्बे के गल्ला मण्डी के निकट आढत किए हुए हैं और प्रति दिन बैंक में पैसा जमा निकासी करता है। सोमवार को दोपहर में उसने स्टेट बैंक से दस लाख रुपये निकाल कर ई रिक्शा में बैठा, पीड़ित ने बताया कि ई रिक्शा में पहले से ही एक युवक बैठा हुआ था और कुछ दूर पर दो महिलाएं भी बैठ गई जिसके चलते कसमसाहट तो हुई। और जब वह अपनी आढत पर उतरा और बैग में देखा तो पांच लाख साठ हजार रुपए गायब थे ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं वहीं दस लाख रुपए में से आधी रकम की टप्पेबाजी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया की तहरीर प्राप्त हो गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top