West Bengal

दिवंगत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

West Bengal Assembly

कोलकाता, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। इस दौरान पिछले तीन महीनों में दिवंगत 12 प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जिन हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उनमें माकपा सांसद सीताराम येचुरी, पूर्व भाजपा सांसद कुणाल हेम्ब्रम, उद्योगपति रतन टाटा, तृणमूल कांग्रेस सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम और रंगमंच के दिग्गज मनोज मित्रा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

यह सत्र 10 दिसंबर तक चलेगा, हालांकि छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस के रूप में तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते सत्र स्थगित रहेगा।

सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें केंद्र सरकार के प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ प्रस्ताव, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत राज्य को धनराशि जारी करने में केंद्र की भूमिका, और बच्चों की शिक्षा से जुड़े एक निजी विधेयक जैसे विषय शामिल हैं।

विधानसभा के एक अधिकारी के अनुसार, बच्चों की शिक्षा, स्कूल ड्रॉपआउट, और कक्षाओं के समय से संबंधित एक निजी सदस्य विधेयक भी चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सोमवार को सदन की कार्यवाही मुल्तवी करने के बाद ने कहा कि मंगलवार को कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। आगामी दिनों में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top