कठुआ 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा क्लब और जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने पुलिस विभाग बसोहली के सहयोग से एक जागरूकता अभियान का आयोजन किय
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर संगीता सूदन की देखरेख में डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन रोड सेफ्टी क्लब और डॉ. रूपाली जसरोटिया एनएसएस अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन और गेस्ट ऑफ ऑनर सुरेश कुमार शर्मा एसडीपीओ बसोहली थे। उन्होंने सड़क सुरक्षा उपाय एवं यातायात नियम एवं उल्लंघन विषय पर जानकारीपूर्ण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने न केवल पैदल यात्रियों, ड्राइवरों और मोटरसाइकिल चालकों के लिए यातायात के बारे में विस्तार से बताया, बल्कि तीन प्रकार के यातायात संकेतों के महत्व पर भी प्रकाश डाला, यानी अनिवार्य, सावधान और सूचनात्मक। इसके अलावा उन्होंने भारत में यातायात नियमों के उल्लंघन के परिणामों के साथ-साथ यातायात नियमों के उल्लंघन के दंड और जुर्माने के बारे में भी बताया। वहीं एसडीपीओ बसोहली को प्रशंसा चिन्ह भेंट किया गया। बलबीर सिंह ठाकुर चैकी प्रभारी महानपुर को उनकी उपस्थिति के लिए एक स्मारिका भी भेंट की गई। विद्यार्थियों के साथ-साथ एनएसएस स्वयंसेवक भी सार्थक और जानकारीपूर्ण प्रस्तुति से उत्साहित हुए। व्याख्यान में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा,जागरूकता अभियान में उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. निशा, डॉ. बबली, डॉ. अंजू बाला, डॉ. योगराज, दिव्या, पूजा, अनुराधा, शिवानी पनोच और मोनिका शामिल थीं। कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. रूपाली जसरोटिया ने की और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जोगबिंदर सिंह सूद ने प्रस्तुत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया