Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी महाकुम्भ कार्यों का निरीक्षण करने 27 को आएंगे

सीएम याेगी

प्रयागराज, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में लगने वाले महाकुम्भ मेले के निरीक्षण को लेकर 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। इस दौरान निरीक्षण के उपरान्त बैठक भी करेंगे।

यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 10ः50 बजे प्रयागराज के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एमएनएनआईटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात कुम्भ मेले के कार्यों का निरीक्षण के लिए संगम दौरा करेंगे और दोपहर 12ः30 बजे सर्किट हाउस और 1ः20 पर नगर निगम जाएंगे। निगम में स्वच्छता हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अनावरण करेंगे। तत्पश्चात नागवासुकी मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे। तत्पश्चात गंगा रिवर फ्रंट, गंगा पर बना रहे पांटून पुल और 13 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल संगम नोज स्थल का निरीक्षण करेंगे।

परेड के सभा स्थल पर 2ः25 पर महाकुम्भ में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का लोकार्पण करेंगे और कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना पर आधारित लघु फिल्म देखेंगे और स्वच्छता कर्मियों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट और कुम्भ में लगे कर्मचारियों को बीमा प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात सभा को सम्बोधित करेंगे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एमएलसी सुरेंद्र चौधरी उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top