Madhya Pradesh

राजस्व महा अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयनः एसीएस श्रीवास्तव

जस्व महा अभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा

इंदौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले के प्रभारी तथा अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मलय श्रीवास्तव ने सोमवार को इंदौर में संभाग के जिलों में पदस्थ कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों की प्रगति, राजस्व प्रकरणों के निराकरण और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन की जिलेवार समीक्षा की। इस अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह सहित संभाग के जिलों के कलेक्टर्स और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में एसीएस श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान 3.0 की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। यह तय किया जाए कि इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

बैठक में राजस्व महा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों जैसे- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, परम्परागत मार्गों के चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, आधार से खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के प्रत्येक बिन्दु के तय लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की। निर्देश दिए गए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में किया जाए। सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण को विशेष प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में श्रीवास्तव ने ग्रामीण विकास कार्यों की प्रगति की भी ‍जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), मध्य प्रदेश आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत अभियान आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों के फलियों में पेयजल की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण उपयोगिता वाले क्षेत्रों में ही किया जाए। यह शौचालय ऐसे क्षेत्रों में बनाये जाए जहां आवाजाही अधिक हो। यह शौचालय बाजारों में ज्यादा उपयोगी हो सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इंदौर में ली गई संभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों के प‍रिपालन की भी समीक्षा की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top