Uttar Pradesh

किसान का ट्रैक्टर खंदक में पलटा, दबकर हुई मौत

आत्महत्या

जालौन, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम कुरौना खरका निवासी 38 वर्षीय किसान शिवपाल निषाद के पास 12 बीघा जमीन थी। जिसमें वह खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे। रबी की बोआई का समय चल रहा है। सोमवार को वह खेत में बोआई करके ट्रैक्टर लेकर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर गांव के पास पहुंचा तो अचानक से गोवंशी ट्रैक्टर के सामने आ गया। जिससे किसान शिवपाल निषाद का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर खेत के किनारे खंदक में जा पलटा। जिसके नीचे किसान दब गया।

हादसा देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पत्नी कला देवी, पुत्र लोकेंद्र, पुत्री आकांक्षा में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंचे संकट मोचन चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top