HimachalPradesh

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी निभाएगा केंद्रीय विवि : प्रो. बंसल

कुलपति प्रो. एसपी बंसल।

धर्मशाला, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ के तहत आयोजित ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में सक्रिय भागीदारी करेगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को भारत के विकसित भविष्य के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

केंद्रीय युवा मामले विभाग द्वारा शुरू किए गए MY Bharat Portal पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक ‘विकसित भारत प्रश्नोत्तरी’ आयोजित होगी। इसमें 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। सफल प्रतिभागियों को अगले चरण में प्रवेश मिलेगा, जिसमें 8 से 15 दिसंबर तक निबंध लेखन और 20 से 26 दिसंबर तक ‘पीपीटी चैलेंज’ आयोजित किए जाएंगे।

चुनिंदा प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे और प्रत्येक राज्य से शीर्ष टीमें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। यह आयोजन 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में होगा, जिसमें प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने ‘विकसित भारत’ विजन को प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान ‘विकास भी, विरासत भी’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रदर्शनी, राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों की युवा-केंद्रित पहलों की प्रदर्शनी, तथा पूर्ण सत्र और पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top