धर्मशाला, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना रैहन के भराल/तरताल में एक कार से 430 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करों के खिलाफ की गई इस कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार नम्बर पीबी08-बीए-3564 की चैकिंग के दौरान यह चरस की खेप पकड़ी गई है।
उधर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार निवासी मुकेरियां, विनय कुमार निवासी मुकेरियां तथा लवप्रीत निवासी तलवाड़ा पंजाब को गिरफ्तार किया है। जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ थाना रैहन में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया