Uttar Pradesh

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 27 फरवरी से होगी शुरू

लखनऊ, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह 27 फरवरी से 12 मार्च तक 09 कार्यदिवसों में परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएगी। यह जानकारी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 तक आयोजित की जायेगी। द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं अपराह्न 02 बजे से 05ः15 सायं तक आयोजित की जायेगी।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि पाठयक्रम में 56728 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 41960 बालक तथा 14768 बालिकाएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24583 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 18403 बालक तथा 6180 बालिकाएं हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम में 19724 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 14549 बालक तथा 5175 बालिकाएं हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12421 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9008 बालक तथा 3413 बालिकाएं हैं।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top