Uttar Pradesh

विस उपचुनाव जीतने के बाद कालभैरव व बाबा विश्वनाथ का आशीष लेने पहुंचे योगी 

बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री

—10 दिन के भीतर दूसरी बार काशी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी,25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सोमवार को काशी के कोतवाल काल भैरव व बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। दस दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी ने दूसरी बार बाबा के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। मुख्यमंत्री इसके पहले 15 नवंबर को देव दीपावली पर वाराणसी आए थे। इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी। उन्होंने यहां विधि विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर उन्होंने लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से उनका स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकारा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ द्वार से जल मार्ग के जरिये डोमरी में चल रहे सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top