Uttar Pradesh

चित्रकूटधाम मंडल के उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें : आयुक्त

आयुक्त

बांदा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांदा, चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने मंडल में निवेश बढ़ाने और नए उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया।

आयुक्त ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हमीरपुर और महोबा में लाभार्थियों को शीघ्र बैंक ऋण स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग बंधु समिति की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई तिराहे की स्ट्रीट लाइटों को एनएचआई के माध्यम से ठीक कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया।

औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी की समस्या के समाधान हेतु 1.61 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के तहत सीएनडीएस को तकनीकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भूरागढ़ क्षेत्र में 40 लाख रुपये की लागत से नाली और गेट निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा गया। निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए।

आयुक्त ने बांदा-महोबा एनएच मार्ग और कबरई-महोबा सड़क की मरम्मत कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शीघ्र कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के विकास और छोटे अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। एमएसएमई के तहत जीबीसी इकाइयों की जानकारी प्राप्त कर प्राथमिकता के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कर उद्योग स्थापित कराने की बात कही गई। ग्रामीण औद्योगिक आस्थान बांदा के उच्चीकरण के लिए 65.26 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने पर कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा और प्रमुख उद्यमी अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top