HimachalPradesh

नाहन में अंतर-विद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ

नाहन, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतर-विद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के ऐतिहासिक चौगान में हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों से कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सोलंकी ने कहा कि खेलों का छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी मदद मिलती है।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गवर्नमेंट कॉलेज रेणुका और गवर्नमेंट कॉलेज संगड़ाह के बीच खेला गया। संस्कृत कॉलेज नाहन के प्राचार्य डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि यह सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। इसके साथ ही, इस प्रतियोगिता से इंटर-कॉलेज खो-खो टीमों का चयन भी किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी जिसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top