Haryana

हिसार : पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति की मांग, लंबी दूरी की गाड़ियाें का हाे विस्तार

सांसद जयप्रकाश को मांग पत्र देते हुए पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के सदस्य।

समिति सदस्याें ने सांसद काे दिया ज्ञापन

हिसार, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति ने सांसद जयप्रकाश को ज्ञापन देकर हिसार से जगन्नाथ पूरी, गयाजी, पटना, अयोध्या, वैद्यनाथ धाम, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि कई लंबी दूरी की गाडिय़ों का विस्तार कर हिसार रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रधान विनोद साहनी, कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र, सहसचिव रविन्द्र सिंह, मुख्तार गिरी आदि शामिल रहे।

पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति ने सोमवार को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्वांचल समाज के लाखों लोग हिसार जिला व इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं। इन लोगों को तथा आम जन को तीर्थ स्थानों पर आने-जाने व अपने गृह जिले में जाने के लिये भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से जगन्नाथ पुरी तक चलती है, उसे हिसार तक बढ़ाया जाये। महाबोधि एक्सप्रेस को नई दिल्ली से गयाजी तक की बजाये हिसार तक बढ़ाया जाये। इसी प्रकार कैफियत एक्सप्रेस जो दिल्ली से अयोध्या होते हुए आजमगढ़ जाती है, उसे हिसार स्टेशन तक भेजा जाये।

बिहार सम्पर्क क्रांति को नई दिल्ली-पटना की बजाये हिसार तक, विक्रमशिला एक्सप्रेस जो नई दिल्ली-भागलपुर चलती है, श्रमजीव एक्सप्रेस जो नई दिल्ली-पटना चलती है, को हिसार रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाए। समिति का कहना है कि ये सभी गाडिय़ां नई व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 8 से 12 घंटे तक खड़ी रहती हैं। अगर इन सभी गाडिय़ों को हिसार तक बढ़ा दिया जाये तो जहां पूर्वांचलवासियों को लाभ होगा वहीं रेल विभाग को भी लाखों रुपये के रुप में राजस्व की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

सांसद जयप्रकाश ने पूर्वांचल समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि आज से शुरु हो रहे संसद सत्र के दौरान वे रेल मंत्री के समक्ष इस समस्या को उठाएंगे तथा लम्बी दूरियों की गाडिय़ों को चलवाने की पुरजोर मांग करेंगे। उन्होंने समिति सदस्यों को विश्वास दिलाया कि छठ पूजा के समापन समारोह के दौरान उनके द्वारा समिति को दो लाख इक्यावन हजार रुपये देने की जो घोषणा की गई थी, उक्त राशि नये साल में अप्रैल माह में उपलब्ध करवा दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top