Haryana

जींद : स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखाें की ठगी

लोगो।

जींद, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने सरकारी अध्यापक को स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 22 लाख 66 हजार रुपये हड़पने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी अमरजीत ने सोमवार को बताया कि वह कंडेला के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर ड्यूटीरत है।

एक सितंबर को उसके मोबाइल वाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसज करने वाली ने खुद को अनाया शर्मा और स्टॉक मार्केट की एक्सपर्ट बताया। मैसेज करने वाली अनाया ने कहा कि वह उसे स्टॉक मार्केट के बारे में बताएगी और उसे अच्छा लाभ दिलवाएगी। वह उसकी बातों में आ गया और उसे एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में स्टॉक मार्केट के संबंध में नई योजनाएं बताई जा रही थी।

ग्रुप में अनाया शर्मा और रितेश जैन प्रतिदिन आनलाइन मीटिंग लेते थे और स्टॉक मार्केट में निवेश तथा मुनाफे के बारे में बताते थे। एक दिन उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक को क्लिक करने पर उसके फोन में ब्रांडी स्पीड नाम से मोबाइल एप डाउनलोड हो गई। 23 सितंबर को एप पर आईडी बनवाइ गई और इसमें 10 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे शेयर खरीदने के लिए कहा गया। वह जो कहते रहे, उनके कहे अनुसार वह करता रहा। इसके बाद 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए गए। 21 अक्टूबर को 50 हजार रुपये, 22 अक्टूबर को एक लाख रुपये, 25 अक्टूबर को 4 लाख 99 हजार रुपये उनके कहे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

उसे ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर फिर से एक लाख एक बार, 4 लाख 99 हजार रुपये दूसरी बार और तीसरी बार 97 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 30 अक्टूबर को फिर से आरोपितों ने 5 लाख 21 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने के लिए कहा जो उसने ट्रांसफर कर दिए। जिस एप पर आईडी बनाई गई थी, उस पर मुनाफा जोड़कर रुपये दिखा रहा था। जब वह निकालने की कोशिश करता तो उनका ग्राहक सेवा प्रतिनिधि उसे चैनल व्यस्त बताता व वह रुपये नहीं निकाल पाता। कुछ दिन बाद उसे ब्रांडी स्पीड एप की आईडी पर 68 लाख रुपये की राशि जमा दिखाई गई।

इसे निकालने के लिए आरोपितों ने कहा कि तीन लाख 30 हजार रुपये जमा करवाकर सारी राशि को निकलवा सकता है। उसने आरोपितों के दिए बैंक खाते में 3 लाख 30 हजार रुपये और जमा करवा दिए। रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद अनाया शर्मा और रितेश जैन ने उसे कहा कि जल्द ही रुपये बढ़कर उसे मिल जाएंगे लेकिन अब तक उसके रुपये नहीं मिले। आरोपितों ने निवेश के नाम पर उसके साथ 22 लाख 66 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top