Chhattisgarh

सब्जी विक्रेताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट,आरोप लगाया कि गरीबों के व्यवसाय को उजाड़ने का हो रहा है षड्यंत्र

इतवारी बाजार के  व्यवसायी कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया

रायगढ़ ,25 नवंबर (Udaipur Kiran) ।रायगढ़ शहर के इतवारी बाजार में प्रत्येक रविवार को सब्जी बाजार लगता है l इस बाजार में प्रशासन ने ऑक्सीजोन के रूप में पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है l प्रशासन के इस प्रस्ताव पर सब्जी विक्रेताओं में काफी आक्रोश है और उन्होंने प्रस्ताव का विरोध करते हुए आज सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौपा l

शहर के मध्य में तकरीबन 5 एकड़ मैदान में पिछले 80 वर्षों से रविवार के दिन सब्जी भाजी एवं अन्य सामग्री का बाजार लगता है l इस बाजार में अपना सामान बेचने न केवल रायगढ़ बल्कि सक्ति, बिलासपुर से भी सब्जी विक्रेता पहुंचते है l सिर्फ रविवार को इस मैदान में बाजार लगता है शेष दिन खाली रहता है l इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इस जगह को ऑक्सीजोन के रूप में पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है l पार्क निर्माण से सब्जी बाजार की जगह खत्म हो जाएगी l यही वजह है की सब्जी विक्रेता यहां पार्क निर्माण का विरोध कर रहे है l सब्जी विक्रेता आज इतवारी बाजार में जमा हुए और रैली निकलते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे l उन्होंने एस डी एम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया है l सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन उन्हें हटाने का षड्यंत्र कर इतवारी बाजार का अस्तित्व समाप्त करना चाहती है l उद्योगों से हो रहे भारी प्रदूषण पर कार्रवाई करने के बजाय ऑक्सीजोन के नाम पर गरीब सब्जी विक्रेताओं को हटाया जा रहा है l

इधर इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम का कहना है कि पार्क के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने ज्ञापन सौपा है l चुंकि बाजार नगर निगम लगवाती है लिहाजा उच्च अधिकारियों व नगर निगम कमिश्नर को अवगत कराया जायेगा l

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top