सिंगरौली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) में रविवार दाेपहर काे परिवार के साथ पिकनिक मनाने गई 13 साल की बच्ची नदी में डूब गई थी। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद साेमवार सुबह बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे में एक डाॅक्टर की भी डूबने से माैत हाे गई थी। उनका शव रविवार काे ही मिल गया था।
दरअसल, घटना रविवार दोपहर को गोपद नदी में हुई जब डॉ. हरीश सिंह अपने डॉक्टर परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। डॉ. हरीश सिंह एनसीएल के जयंत अस्पताल में काम करते थे। वे अपने साथी डॉक्टरों और परिवारों के साथ देउरदह घाट मंदिर के पास पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा अपनी 13 वर्षीय बेटी प्रेरणा मुंडा के साथ नदी में नहाने गए, तभी अचानक दोनों डूबने लगे। दाेनाें काे बचाने के लिए हरीश और उनके एक साथी डॉक्टर ने नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव के बावजूद, उन्होंने डॉ. प्रवीण मुंडा को तो बचा लिया, लेकिन इसी बीच डॉ. हरीश सिंह बच्ची को बचाने के लिए दोबारा नदी में कूद गए और तेज बहाव में खुद बह गए। शाेर सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी।
गोताखोरों की मदद से उनका शव बरामद कर लिया गया। देर रात सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व एएसपी शिव कुमार मौके पर पहुंचे। रातभर एसडीआरएएफ ग्रामीण व पुलिस की टीम लापता 13 वर्षीय बच्ची की नदी के पानी में तलाश करती रही। पुलिस ने बताया कि रात में हाइड्रोन की मदद से बच्ची को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद बच्ची का शव भी बरामद कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे