Chhattisgarh

हमारा देश भाषाई विविधता का देश है: डाॅ. गौकरण प्रसाद जायसवाल

आमदी कालेज के विद्यार्थी सद्भावना दिवस मनाते हुए।

आमदी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आयोजन

धमतरी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत भाषाई सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. गौकरण प्रसाद जायसवाल ने साेमवार काे स्वयंसेवकाें को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा देश भाषाई विविधता का देश है। देश के सामुदायिक एकता के लिए भाषाई विविधता को अपनाना क्याें महत्वपूर्ण है इस बात पर भी प्रकाश डाला गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीगेश्वर अटल ने कहा कि कौमी एकता का मतलब है अनेकता में एकता। कौमी एकता दिवस धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा, भाषाई सौहार्द, कमजोर वर्गों के विकास और खुशहाली, अल्पसंख्यकाें के मुद्दाें को उजागर करने के लिए आयोजित की जाती है। उन्हाेंने बताया कि 19 नवंबर को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर कौमी एकता दिवस मनाया जाता है। मालूम हाे कि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अंकित कुमार बोधवानी, अतिथि प्राध्यापक युगेश्वर साहू, तेजल यादव, गोपाल देवांगन, हेमेंद साहू, रमेश सिंह, मन्नू लाल साहू, रासेयो स्वयंसेवकाें में छत्रपाल, साहिल, योगिता, ईशा, कुणाल, संदीप, तुलसी रानी, गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top