जम्मू, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ हाईवे और संपर्क मार्गों पर बिना तिरपाल से ढके निर्माण सामग्री ढो रहे टिप्पर और ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं। इससे वाहनों पर लदी निर्माण सामग्री की धूल तेज गति की वजह से उड़कर पैदल चलने वालों, साइकिल व मोटर साइकिल सवारों की आंख में जा रही है। इसकी वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। वहीं चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे टिप्पर चालक मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना तिरपाल से ढके मिट्टी, बजरी और रेत ले जा रहे इन वाहनों के पीछे दो पहिया वाहन लेकर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। तेज गति से चल रहे टिप्पर से बजरी गिरने से कई बार छोटे चार पहिया वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। और वहीं चौक चौराहों में नाके लगाकर दोपहिया वाहनों के चालान काटते हुए पुलिस को तो अक्सर देखा जा सकता है लेकिन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले टिप्पर चालक उन्हें दिखाई नहीं पड़ते। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन इस स्थिति पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है और मानो मूकदर्शक बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन ट्रैफिक नियंत्रण और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता