नारनाैल, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड स्थित चिल्ला डेम संरचना का दौरा किया। यह डेम गढ़वाल ऋषिेश चिल्ला योजना के अंतर्गत आने वाली रन ऑफ द रिवर परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना में सीधे नदी के बहाव से बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह परियोजना वर्ष 1981 में शुरू हुई थी और चार पावरहाउस के माध्यम से इसकी 144 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता है, जिनमें प्रत्येक पावरहाउस की क्षमता 36 मेगावाट है। चिल्ला डेम का संचालन उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) द्वारा किया जाता है।
सोमवार को सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विकास गर्ग ने बताया कि इस दौरे के माध्यम से विद्यार्थियों को एक जलविद्युत पावर प्लांट के डिजाइन, निर्माण और संचालन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को डेम की संरचना, स्पिलवे, टर्बाइनों और पावर जनरेशन यूनिट्स का निरीक्षण करने का अवसर भी मिला।
यह आयोजन विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को प्रदान किए जाने वाले व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराने का एक प्रयास है। प्रो.गर्ग ने बताया कि इस आयोजन में विभाग के प्रोफेसर भास्कर दास, सहायक आचार्य इंजीनियर दिव्या शर्मा सहित यूजेवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी इंजीनियर मनोज व शैलेश मिश्रा ने भी अहम भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला