नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग पर सुनवाई चार हफ्ते के लिए टाल दी है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।
आज मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर सरकार विचार कर रही है। केंद्र सरकार ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। कुछ एजेंसियों से भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श होना है, इसलिए सरकार को फैसला लेने में वक्त लग रहा है। ऐसे में हमें कुछ और समय दिया जाए। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई को चार हफ्ते बाद के लिए तय कर दी। बलवंत सिंह राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है। 12 साल से उसकी दया अर्जी लंबित है। उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह