फारबिसगंज/अररिया , 25 नवंबर (Udaipur Kiran) ।भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी में इन दिनों बड़े पैमाने पर नशीली पदार्थ की तस्करी हो रही है. इनमें गांजा की तस्करी इन दिनों बड़े पैमाने पर की जा रही है. वहीं लगातार भारत व नेपाल के सुरक्षाकर्मी गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थों की जब्ती तो कर रही है लेकिन इस नशीली पदार्थ के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जा सका है.
एसएसबी जवानों की टीम ने जोगबनी व तेलियरी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा सड़क पर सोना ईंट भट्ठा के समीप खेत में रखे गये धान के घास के ढेर से बरामद किया गया. एसएसबी ने जब घास के ढेर को हटाकर जांच की तो काले रंग के प्लास्टिक में लपेटे हुए बड़े-बड़े पैकेट बरामद हुए. पैकेट को जब खोला गया तो उस पैकेट से गांजा की बरामदगी हुई. जिसका कुल वजन 200 किलो ग्राम है. वहीं बाजार में इसका अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख के करीब आंकी जा रही है.
इस संदर्भ में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है. इसको लेकर एसएसबी ने गश्ती तेज कर दी थी. इस बीच सीमा सुरक्षा सड़क पर घास के ढेर में छिपा कर रखे गए गांजा को बरामद किया गया. वहीं बरामद गांजा को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar