लूट के आभूषण व लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक तथा शस्त्र किये बरामद
हमीरपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस व एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुस्करा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गयी लूट का पटाक्षेप करते हुए रविवार को तीन लुटेरों को लूट के आभूषण तथा लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक व अवैध शस्त्र बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर मुस्करा थाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने मुस्करा पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। इन टीमों ने पीड़ित से बदमाशों के हुलिया आदि की पूंछतांछ कर तलाश शुरू कर दी और वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लूट के आभूषण व घटना में इस्तेमाल की गयी पल्सर मोटर साइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ लूटे गये आभूषण में पीली धातु का एक अदद मंगल सूत्र बरामद किया।
मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि मुस्करा पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से जैत माल रोड कस्बा मुस्करा से हुई लूट की घटना के वांछित अभियुक्त विजय उर्फ प्यारे उर्फ रावण पुत्र शेर सिंह वाल्मीकि निवासी गांधीनगर गोहाण्ड थाना जरिया, देवेन्द्र उर्फ देव कुशवाहा पुत्र चिरंजीलाल निवासी कमलानगर गोहाण्ड थाना जरिया तथा कपिल उर्फ कपिल बाबा पुत्र गजराज राजपूत निवासी कमला नगर गोहाण्ड थाना जरिया को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल पल्सर, एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूटे गये पीली धातु का एक अदद मंगल सूत्र बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुस्करा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राहुल मिश्रा, उपनिरीक्षक राजीव साहू, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रजत सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रोहित यादव, विपिन कुमार, उमाशंकर शुक्ला, रवि पटेल, अतुल तिवारी, सुरेन्द्र मिश्रा, शक्ति सिंह, अतुल कुमार शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा