– सांसद एवं कलेक्टर ने निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर मरीजों से की चर्चा
इन्दौर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर संभाग के ग्रामीण अंचल तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में रविवार को झाबुआ जिले के रामा के नर्सिंग कौशल कॉलेज रोटला में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ सांसद अनीता नागर सिंह चौहान एवं झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा किया गया। संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में संभाग के समस्त जिलों में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
सांसद अनीता नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया एवं शिविर में जिले के ग्रामीण अंचल से आए नागरिकों से चर्चा की गई एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। शिविर में स्त्रीरोग, सोनोग्राफी, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, सिलिकोसिस एवं 70+ आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था भी की गई थी। मरीजों की सुविधा हेतु रूट चार्ट व मैपिंग का कार्य किया गया। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं, पुरुषों व बच्चों लिये अलग –अलग काउंटर बनाये गये एवं दवाई वितरण के लिए भी अलग से काउंटर बनाये गये।
शिविर में इंदौर मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, चोईथराम अस्पताल, अरविंदो अस्पताल, इंदौर कैंसर फाउंडेशन, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर एवं जिला अस्पताल झाबुआ के 145 से अधिक डॉक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयी। शिविर में गर्भवती महिला, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, दंत रोग, कैंसर रोग, नेत्र रोग, मानसिक रोग, शिशु रोग, सांस, दमा, पेट रोग, नाक, कान, गला रोग, ऑडियोमेटरी एवं स्पीच थेरेपी, चर्म रोग, फिजियोथेरेपी आदि रोगों के संपूर्ण इलाज, जाँच एवं रेफरल की व्यवस्था की गयी थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल द्वारा बताया गया कि शिविर में कुल 7718 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान स्त्री रोग में कुल 933, हड्डी रोग में 150, दंत चिकित्सा में 167, बाल रोग में 1715, नाक, कान, गला रोग में 198, जनरल सर्जरी 252, आयुर्वेद 981, हायपरटेंशन 1265, डायबिटीज 1246, सिकल सेल 904, रक्त परीक्षण 170, ईसीजी 56, कुष्ठ संभावित रोग 23, क्षय संभावित रोग 26, रक्तदान 13, मेमोग्राफी 73, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग 40 एवं 265 सोनोग्राफी की गयी। शिविर में कुल 247 आभा आईडी एवं 77 आयुष्मान कार्ड बनाये गए। 10 बच्चों को दिल की बीमारी के ऑपरेशन हेतु चिन्हांकन किया गया एवं 2 बच्चे श्रवण बाधित बीमारी के एवं 1 बच्चा कटे-फटे होट वाला पाया गया। मेमोग्राफी के लिए 73 लोग आए थे जिनमें से 38 मेमोग्राफी की गई। जिनमें से 2 लोग सस्पेक्टेड पाये गए तथा सर्वाइकल कैंसर के 40 लोगों की जांच की गई। सर्वाइकल कैंसर में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाये गए। शिविर में जीभ के कैंसर का भी एक मरीज पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया गया साथ ही रक्तदान भी किया गया। श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इन्दौर द्वारा जिला जेल से निरुद्ध 188 पुरुष, 05 महिला कुल 193 बंदियों का उपचार किया गया।
शिविर का निरीक्षण संभाग स्तर से डॉ. सोनिया लाल, उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर के द्वारा किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम झाबुआ, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, सीएमओ, बीएमओ रामा, आबकारी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला खनिज विभाग, सहकारिता विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग इत्यादि विभागों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर