Chhattisgarh

पुलिस आरक्षक को चाकू मारने वाले तीन नकाबपोश गिरफ्तार

नगरी थाना में गिरफ्तार तीनों आरोपित व पुलिस।

धमतरी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । ड्यूटी कर घर जा रहे पुलिस आरक्षक को चाकू मारकर घायल करने वाले तीन नकाबपोश युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपित युवक नगरी के है।

नगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी कार्यालय नगरी में पदस्थ डीएसएफ आरक्षक गैंदराम मरकाम 40 वर्ष पुत्र सदाराम मरकाम दाबगांव थाना नगरी निवासी 23 नवंबर को डयूटी कर घर जा रहा था, तभी कर्राघाटी चमेदा तिराहा के पास स्कूटी में तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। आरक्षक गैंदराम मरकाम का पीछा कर मोटरसाइकिल रोककर युवकों ने चाबी निकालकर एक आरोपित पीड़ित के गर्दन के पास चाकू टिकाकर 200 रुपये को लूट लिया। वहीं एक आरोपित ने उनके कूल्हे पर चाकू से वार कर चोट पहुंचाया। एक ने हाथ से थप्पड़ मारा और भाग निकले। इसके बाद घायल जवान ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी, तो मौके पर पहुंचकर जवान गैंदराम मरकाम को घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की रिपोर्ट जवान ने नगरी थाने में दर्ज कराई। पुलिस नकाबपोश युवकों को पकड़ने जुट गई। घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ एवं मूखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपितों की पतासाजी कर धीरज बिसेन, हितेश्वर मरकाम व ज्ञानेंद्र नेताम तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से लूट के 200 रुपये व दो नग चाकू को जब्त कर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में धीरज बिसेन 22 वर्ष नगरी, हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान 21 वर्ष नगरी और ज्ञानेन्द्र नेताम 22 वर्ष नगरी शामिल है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पटेल, तानसिंह साहू प्रधान आरक्षक, ईशुकुमार साहू, जीवन ध्रुव आदि का योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top