जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता लगातार अवैध कॉलोनियों के साथ नियम विरुद्ध बनाए भवनों पर कार्रवाई करने में जुटा है। नियमों की अवहेलना कर बनाए गए दो भवनों को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को सील कर दिया।
उप महानिरीक्षण कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि जोन- पीआरएन (नोर्थ) में स्थित कालवाड़ रोड गोकुल नगर में बिना एकीकरण कराए दो भूखंडों को मिलाकर सेटबैक नियमों का उल्लघंन कर बनाए गए बैसमेंट सहित चार मंजिला भवन को सील किया गया। इससे पहले जेडीए ने नोटिस जारी कर भवन निर्माता को अवैध निर्माण हटाने को कहा था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेडीए दस्ते द्वारा रविवार को उक्त अवैध बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों खिड़कियों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
वहीं कालवाड़ रोड गोकुल नगर में भूखण्ड संख्या-25 व 26 को मिलाकर सैटबैक बायलॉज का गंभीर उल्लंघन कर बेसमेन्ट सहित चार मंजिला में अवैध निर्माण को सील किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश