पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल में की जांच
हमीरपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार को सड़क किनारे झाड़ियों के पास लापता युवक का शव बरामद हुआ है, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
रविवार को बिंवार थाना क्षेत्र के चकदहा अंतर्गत लरौद मोड़ के पास रोड के किनारे झाड़ियो में एक युवक का शव मिला। शव की पहचान जगन्नाथ कुशवाहा पुत्र लल्ली कुशवाहा उर्फ खुशाली निवासी ग्राम चकदहा थाना मौदहा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
वही मृतक के भाई पंचमलाल ने गांव के देशराज और एक अज्ञात व्यक्ति पर साथ ले जाकर और लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के ससुर राजू का आरोप है कि रात में थाने जाकर शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दुत्कार कर भगा दिया। वहीं गांव में चर्चा है कि मृतक जगन्नाथ कुछ जमीन बेच रहा था जिसके लिए एडवांस राशि भी दी गई थी। हत्या के पीछे जमीनी विवाद या लेनदेन का कारण बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया की परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है जिसके अनुसार मामला दर्ज कर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी और बताया की हत्या के संभावित कारणों में जमीनी विवाद सहित अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना बिवांर पुलिस सहित फील्ड यूनिट व अन्य आला अधिकारियों द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा