West Bengal

गुरुवाणी से गूंज उठा भारतीय संस्कृति  संसद सभागार

गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष में गुरुवाणी का आयोजन

कोलकाता 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता स्थित भारतीय संस्कृति संसद के सभागार में ‘कोलकाता नारी सिख मंच’ के सहयोग से गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष में गुरुवाणी, भजन एवं कीर्त्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की उपाध्यक्षा डॉ. तारा दूगड़ ने गुरु नानक जी के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करते हुए आगंतुक अतिथियों के स्वागत से किया। नरुला पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कमलप्रीत कौल जी का स्वागत नीतू सुरेका ने किया तथा प्रबुद्ध विचारक एवं संगीतज्ञ नरेन्द्र सिंह जी का स्वागत संस्था के सचिव राजेश दूगड़ ने किया। सर्वप्रथम कमलप्रीत ने भजन गायन किया। फिर नारी मंच के संस्थापक सरदार नरिंदर सिंघ जी ने निर्धारित राग में गुरुवाणी का गायन किया। उनके साथ जपईश्वर कौर, अमेतेश्वर कौर, रूपईश्वर सिंघ, हरेईश्वर सिंघ, हरजीत कौर ने सहयोग किया। गुरु नाम के प्रभाव एवं कीर्तन से पूरा सभागार आनंदमय बन गया। धन्यवाद ज्ञापन किया राजगोपाल सुरेका ने। सभागार में नारी मंच की वर्तमान अध्यक्ष हरविंदर कौर, गोपालदास चांडक, बंशीधर शर्मा, सुभाष अग्रवाल, राममोहन लाखोटिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top