-यह रथ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य
प्रदेश और पूर्वांचल का भ्रमण कर चुका
सोनीपत, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । अयोध्या
में भगवान ऋषभदेव की जन्मभूमि और प्राचीन चरण स्थानों के संरक्षण तथा 10 जिन मंदिरों
के निर्माण के प्रति जागरूकता फैलाने निकला अयोध्या तीर्थ प्रभादना रथ हरियाणा के भ्रमण
पर रवाना हो गया। रविवार को रथ को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और मुख्यमंत्री के
पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पूजा-अर्चना और आरती के बाद प्रस्थान कराया।
दिगंबर
जैन मंदिर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन और भगवान ऋषभदेव के चित्र का
अनावरण किया गया। पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि शिरोमणि ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा
से अयोध्या में पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि पर मंदिरों का जीर्णोद्धार समाज के लिए
गर्व की बात है। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के साथ भगवान अजीतनाथ, भगवान
अभीनंदननाथ, भगवान सुमतिनाथ और भगवान अनंतनाथ का जन्म अयोध्या में हुआ था।
दिगंबर
जैन समाज के अध्यक्ष एसके जैन ने इसे जैन समाज का शाश्वत तीर्थ बताते हुए मंदिर के
भव्य निर्माण हेतु तन-मन-धन से योगदान देने का आह्वान किया। वहीं, दिगंबर जैन अयोध्या
तीर्थ कमेटी के महासचिव जीवन प्रकाश जैन ने बताया कि रथ अब तक गुजरात, महाराष्ट्र,
मध्य प्रदेश और पूर्वांचल का भ्रमण कर चुका है। अब यह हरियाणा के सभी शहरों में जाएगा। उन्होंने
कहा कि भगवान राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या विश्वस्तरीय तीर्थ बन गया है, जिससे
जैन मंदिर भी तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस अवसर पर पंडित सतेंद्र
जैन रथ संचालक, मनोज भैया, अजय कुमार जैन, जगदीश जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन, राजकुमार
जैन, डॉक्टर आदिश जैन, राकेश जैन, सूरज जैन एडवोकेट, महेंद्र जैन, अरुण जैन, विपिन
जैन, आनंद जैन, सुखमाल जैन, सुरेश जैन, मधु जैन, शशि जैन, अनु जैन, सरिता, सुनीता,
राखी, शिल्पा, रीना, संजना, पीयूष जैन आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) परवाना