लखनऊ, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 21 नवम्बर को अर्जुन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके लिए अर्जुन की हत्या हुई थी।
एडीसीपी उत्तरी ने पत्रकारों को बताया कि देवरी रुखवारा गांव का रहने वाला परशुराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई अर्जुन की हत्या गांव के ही मायाराम, गोविंद और मोनू ने मिलकर की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों की धरपकड़ कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपित सीतापुर स्थित आहुजा पेट्रोल पम्प के पास खड़े होकर भागने के इंतजार में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मायाराम ने बताया कि उसने अपना मोबाइल प्रीतम के पास 15 सौ रुपये में गिरवी पर रखा था। उसे पता चला कि उसका मोबाइल अर्जुन के पास है, जिसे हासिल करना चहता था। इसी वजह से उसने योजना के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना वाले दिन डंडे से प्रहार कर अर्जुन की हत्या कर उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक