Bihar

मुखिया पति के पुलिस कस्टडी से फरार मामले में एफआईआर

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,24 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सुगौली प्रखंड दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में मुफ्फसिल थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। प्रभारी थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है,कि बीते शनिवार को डीआईयू की टीम ने मुहर्रम के दिन भूमि विवाद में मारपीट, हथियार लहराने व पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने वाले मुखिया पति को छपवा से गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना की पुलिस को सौप दिया था,जिसके बाद मुखिया पति पुलिस कस्टडी से भाग निकला। इस बीच मुखिया से मिलने आये उसके कुछ करीबी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि मुखिया पति के फरार होने के मामले में अभिरक्षा में लगे एसआई रत्नेश्वर सिंह व एक सिपाही को निलम्बित किया गया।वही पुलिस की स्पेशल टीम मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड कर रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top