सहरसा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
ठंड की दस्तक देते ही शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर गर्म कपड़े कंंबल एवं रजाई की बिक्री के लिए दुकान सज गई है। रमेश झा महिला कॉलेज रोड स्थित पानी टंकी के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर कंबल एवं रजाई बेच रहे दुकानदार इब्ले हसन ने बताया कि हम लोग मुरादाबाद से आकर पानीपत सोनीपत जालंधर फैक्ट्री द्वारा निर्मित गर्म कंबल एवं रजाई किलो के भाव से ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां कंबल रजाई चादर तकिया झूला टेडी बेयर एवं कश्मीरी रजाई की भी बिक्री की जाती है। हमारे यहां सीधे फैक्ट्री से नए डिजाइन नई वैरायटी लाकर ग्राहकों को सस्ते दर में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे यहां 300 से लेकर अधिकतम ₹500 किलोग्राम तक कंबल एवं रजाई उपलब्ध है।जो गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए यह दुकान वरदान है।जहां सस्ते एवं आकर्षक डिजाइन के साथ ग्राहकों को मनपसंद समान उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए हमारे द्वारा पानी टंकी के पास, यादव चौक, रहुआमनी, पंचवटी एवं शिवपुरी ढाला पर दुकान लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों के विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए विगत 7 वर्षों से इस शहर में आकर ग्राहकों को मनपसंद गर्म कंबल एवं रजाई उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि उच्च वर्ग के लोग बड़े-बड़े दुकान एवं मॉल में जाकर ऊंचे भाव में गर्म कंबल एवं रजाई खरीद करते हैं लेकिन उनके यहां गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए काफी गर्म कंबल उचित दर पर उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर रामकुमार, महेंद्र कुमार, इमरान हसन, मोहम्मद इम्तियाज, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, शिवेंद्र कुमार,विनय कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार ने बताया कि इस दुकान पर उचित मूल्य पर गर्म कंबल एवं रजाई के कारण गरीब लोगों को ठंड से निजात मिल रही है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार