West Bengal

मेले के आयोजन को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प

तृणमूल के दो गुटों में झड़प

घाटाल (पश्चिम मेदिनीपुर), 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मेले के आयोजन को लेकर रविवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गई। सूत्रों के अनुसार, घाटाल के सांसद देव अधिकारी के सामने ही उनके समर्थक पूर्व तृणमूल विधायक शंकर दलुई के समर्थकों से भिड़ गये। इस घटना में दोनों पक्षों के करीबन 15 लोग घायल हो गए।

घाटाल में हर साल बच्चों का मेला आयोजित किया जाता है। इस बार इस मेले का 37वां साल है। पूर्व विधायक शंकर दलुई पिछले वर्ष मेला कमेटी के महासचिव थे। घाटाल के सांसद देव के समर्थक चाहते थे कि मेले का जिम्मा देव के हाथ में हो लेकिन संयोग से शंकर दलुई ने 20 नवंबर को मेला कमेटी बनाने के लिए बैठक बुलायी। देव उस बैठक में शामिल नहीं हुए। इसका फ़ायदा उठाते हुए शंकर ने खुद को अध्यक्ष घोषित कर समिति का गठन किया। इसके बाद नई कमेटी बनाने के लिए रविवारा को फिर से बैठक बुलाई गई। इस बैठक में शामिल होने रविवार सुबह कोलाघाट में शंकर दलुई और देव के समर्थक पहुंचे। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। इस घटना में करीब 15 लोग घायल हो गये।

स्थिति को समझते हुए, पुलिस ने तुरंत देव को मैदान से बाहर ले जाने की व्यवस्था की। इसके बाद वह सांसद कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को मामले की पूरी जानकारी दी। घटना के बाद सांसद देव ने कहा कि वे पहले ही पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत करा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top