Madhya Pradesh

तीन दिन में सर्वे कर परम्‍परागत अवरूद्ध रास्‍तों का चिन्‍हांकन करें राजस्‍व अधिकारी: कलेक्टर 

राजस्‍व महाअभियान की वर्चुअल समीक्षा

– कलेक्‍टर ने की राजस्‍व महाअभियान की वर्चुअल समीक्षा

नीमच, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्‍व महाअभियान के तहत जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी तीन दिन में सभी गांवों का सर्वे करवाकर परम्‍परागत अवरूद्ध रास्‍तों का चिन्‍हांकन कर सूची प्रस्‍तुत करें। नक्‍शे में बटांकन का प्रतिदिन का हल्‍कावार लक्ष्‍य निर्धारित कर शत-प्रतिशत बटांकन कार्य पूरा करवाए। एसडीएम नक्‍शा बटांकन का कार्य की प्रगति की प्रति‍दिन समीक्षा करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने रविवार को जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में राजस्‍व महअभियान के तहत राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी, सभी एसडीएम, तहसीलदारएवं नायब तहसीलदार वर्चुअली मौजूद थे।

बैठक में कलेक्‍टर चन्‍द्रा ने राजस्‍व महाअभियान के तहत गांव-गांव में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-केवायसी शिविर में पंचायत संचिव, रोजगार सहायक के साथ ही सभी विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमले का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने कहा कि स्‍वामित्‍व योजना के तहत जिन गांवों का प्रथम प्रकाशन हो गया है, उनमें प्राप्‍त आपत्तियों का निराकरण कर प्रस्‍ताव भेजें। अभिलेख दुरूस्‍ती के प्रकरणों की सोमवार तक अनुमति जारी करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिये। उन्होंने उन्होंने राजस्‍व महाअभियान के दौरान गांवों में आयोजित राजस्‍व शिविरों में आवेदकों से चर्चा कर सी.एम. हेल्‍पलाइन एवं सीमांकन एवं अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी दिये। कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि राजस्‍व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर प्रतिदिन की प्रगति बढ़ाये। अभियान की एस.डी.एम. नियमित रूप से समीक्षा करे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top