CRIME

कानपुर:सीटेट परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाला आरोपित बलिया से गिरफ्तार

कानपुर:सीटेट परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार आरोपित की  फोटो

कानपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । सचेंडी थाने की पुलिस टीम ने सीटेट परीक्षा 2023 के दौरान धोखाधड़ी करने वाले आरोपित अभ्यर्थी को बलिया से गिरफ्तार किया। वह परीक्षा के बाद से फरार था। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले आरोपित सीटेट अभ्यर्थी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार को जेल भेज दिया। जबकि इसके सहयोगी को लखनऊ एसटीएफ ने परीक्षा के दौरान ही गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के पिपरा पट्टी बहोरपुर गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा पुत्र परशुराम शर्मा है। इसके खिलाफ सचेंडी थाने में वर्ष 2023 में एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके खिलाफ आरोप है कि सीटेट की संचालित हो रही प्रतियोगी परीक्षा में ओम प्रकाश शर्मा के स्थान पर बिहार के अररिया जनपद के नरपतगंज थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी विपिन कुमार पुत्र दीप नारायण कूटरचित सीटेट परीक्षा के प्रवेश पत्र में फर्जी फोटो एवं नाम बदला और आधार कार्ड में फोटो बदल कर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ ने सूचना पर परीक्षा केंद्र आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय में पहुंची और 3 फरवरी 2023 को विपिन को गिरफ्तार किया था और इसी मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। विपिन को जेल भेज दिया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित ओम प्रकाश शर्मा की तलाश की जा रही थी।

पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार के निर्देश पर सचेंडी थाने की पुलिस टीम ओम प्रकाश शर्मा की लगातार तलाश में लगी हुई थी। अभियान के तहत सचेंडी थाने के उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा एवं सौरभ गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर ओम प्रकाश को बलिया से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top