Uttrakhand

सहकारिता मंत्री धन सिंह नई दिल्ली कांफ्रेंस में करेंगे सहभाग

धन सिंह

देहरादून, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिह रावत प्रतिभाग करेंगे। इस बार भारत अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है। इस कांफ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कोऑपरेटिव से जुड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

यह पहली बार है जब आईसीए के 130 वर्षों के इतिहास में यह वैश्विक सहकारी आंदोलन का प्रमुख आयोजन भारत में हो रहा है। उत्तराखंड से सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर, निबंधक सहकारी समितियां सोनिका सिंह एवं विभिन्न शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रबंध निदेशक भी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और कई देशों के सहकारिता से जुड़े और बुद्धिजीवी वर्ग हिस्सा लेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन 1895 में स्थापित, यह सबसे पुराने गैर-सरकारी संगठनों में से एक है और प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों की संख्या के आधार पर सबसे बड़े संगठनों में से एक है। वर्तमान में संगठन में एक बिलियन सहकारी सदस्य हैं। यह सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष निकाय है, जिनकी संख्या विश्व भर में लगभग तीन मिलियन होने का अनुमान है, तथा यह सहकारी समितियों के लिए ज्ञान, विशेषज्ञता और समन्वित कार्रवाई हेतु एक वैश्विक आवाज और मंच प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top