चंडीगढ़, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अजनाला पुलिस थाने के बाहर से रविवार को आईईडी बरामद किया गया है। यह वही पुलिस थाना है जहां खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल ने हमला करके अपने साथियों को छुड़ाया था। इस पुलिस थाने के आसपास के क्षेत्र में पहले भी बम धमाके हो चुके हैं।
आशंका जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से किसी ने यह हरकत की है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
अमृतसर पुलिस के अनुसार आज सुबह जब थाने से एक कर्मी बाहर निकला तो उसने देखा कि एक बाउल पड़ा था, जिसे खाकी रंग की टेप लगाकर अच्छी तरह से बंद किया गया था। उक्त बाउल के अंदर से कुछ तार बाहर निकले हुए थे। वह बम जैसी चीज थी, जो खुले में पड़ी हुई थी। उसे किसी भी चीज से ढंका नहीं गया था। पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि उस चीज को देर रात धुंध का फायदा उठाकर रखा गया है। इसकी आलाधिकारियों तथा बम निरोधक दस्ते को
सूचना दी गई।
जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है।
अमृतसर के डीएसपी गुरबिंदर सिंह के अनुसार अभी बम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उसे जांच के लिए लैब में भेजा है। इस संदिग्ध वस्तु की जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि वह क्या है। इसे यहां कौन छोड़ कर गया, इसकी भी जांच की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं इस बारे में अधिकारिक जानकारी देंगे। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि किसी ने दहशत फैलाने के इरादे से इसे वहां रखा हो सकता है। इस मामले की अभी जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन सालों में अजनाला और आसपास के इलाकों में कई आतंकी गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। तीन साल पूर्व अगस्त 2021 में अजनाला के ही एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े ट्रक को बम से उड़ा दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थाने के दोनों तरफ वाहन खड़े कर रास्ता बंद किया गया था, ताकि किसी भी नुकसान को कम किया जा सके। वहीं अजनाला थाने पर बीते साल फरवरी 2023 में खालिस्तानी कट्टरपंथी
अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ साथी को छुड़ाने के लिए हमला किया था।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा