Uttrakhand

आईपीएस दीपम सेठ की प्रतिनियुक्ति समाप्त, उत्तराखंड के डीजीपी पद की नियुक्ति पर सस्पेंस बढ़ा 

दीपम सेठ
केंद्रीय गृह मंत्रालय का पत्र।

देहरादून, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । गृह मंत्रालय से जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि को समय से पहले समाप्त कर रहे हैं। उन्हें जनवरी 2025 में डीजीपी रैंक पर पदोन्नत होना है। इस पत्र के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग में स्थाई डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि दीपम सेठ के अनुरोध पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसपी के पद से रिलीव किया जा रहा है, ताकि वे अपने मूल कैडर में वापस जा सकें। वर्तमान में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक, अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वे कार्यवाहक डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।

पिछले अक्टूबर में, यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा भेजे गए सात नामों पर विचार किया था, लेकिन अभिनव कुमार का नाम अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि उनका मूल कैडर उत्तर प्रदेश है। इस निर्णय के बाद से डीजीपी पद की नियुक्ति को लेकर हलचल बढ़ गई है। दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति समाप्ति को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह कदम अगले पुलिस महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति की दिशा में एक संकेत हो सकता है।

गृह मंत्रालय का पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार द्वारा जारी किया गया है, और इससे उत्तराखंड के पुलिस महकमे में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नई चर्चाएं प्रारंभ हो गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top