HimachalPradesh

धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात, ठिठुरन तेज़

कांगड़ा घाटी की धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात का दृश्य।

धर्मशाला, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) ।प्रदेश में लंबे सूखे के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार देर शाम से खराब हुए मौसम के चलते रात को धौलाधार की पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ है। हल्का हिमपात होने से कांगड़ा घाटी में ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है। हालांकि सुबह से मौसम साफ है और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है।

धौलाधार की पहाड़ियों पर लंबे समय के बाद हल्का हिमपात हुआ है जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि रविवार को धूप खिली हुई है बावजूद इसके ठंडी हवाओं का एहसास हो रहा है। गौर हो कि पिछले दिनों से मौसम साफ रहने के कारण घाटी के दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी लेकिन बीती रात अचानक मौसम के करवट बदलने से सर्दियों वाली ठंडक का एहसास होने लगा है।

बारिश न होने से किसान बागवान निराश

उधर मौसम के इस मिजाज से लंबे समय से सूखे का दौर अभी भी जारी है। खासकर पिछले करीब दो महीने से बारिश न होने के कारण किसान व बागवान काफी निराश हैं। मौसम के इस सूखे से मौसमी फसलों की बिजाई में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top