Sports

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पंजाब एफसी को हराया

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पंजाब एफसी को हराया

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ब्रेक से लौट आई और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान पंजाब एफसी पर 2-1 से जीत हासिल की। हाईलैंडर्स की जीत में स्पेनिश स्ट्राइकर गिलर्मो फर्नांडीज ने 15वें और स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर एल्बियाच ने 18वें मिनट में गोल किए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कप्तान व स्पेनिश सेंटर-बैक मिगुएल जाबाको को डिफेंस में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज घर में आधे समय तक एक ज्यादा खिलाड़ी से खेलने के बावजूद मिली हार से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस डिलम्पेरिस निश्चित रूप से निराश होंगे। पंजाब एफसी सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर बरकरार है। वहीं, हाईलैंडर्स द्वारा एक कम खिलाड़ी के साथ खेलकर शानदार जीत दर्ज करने से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली जरूर प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी नौ मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और दो हार से 15 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है।

मैच का पहला गोल 15वें मिनट में आया, जब स्पेनिश स्ट्राइकर गिलर्मो फर्नांडीज ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। एक जवाबी हमले में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन अजारेई ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद बायीं तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जहां दौड़ कर पहुंचे गिलर्मो ने दाहिने पैर से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया, जबकि पंजाब एफसी के गोलकीपर रवि कुमार आगे की तरफ डाइव लगाकर क्रॉस रोकने की कोशिश जरूर की लेकिन विफल रहे।

18वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर एल्बियाच ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। बाएं फ्लैंक से राइट-बैक बुआंथांग्लुन सामते ने बॉक्स के अंदर सटीक क्रॉस डाला, जिसे नेस्टर ने दाहिने पैर से शानदार वॉली लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर रवि कुमार के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

88वें मिनट में क्रोएशियाई सेंटर-बैक इवान नोवोसेलेक ने गोल करके पंजाब एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। दाहिनी तरफ से आए क्रॉस पर बोस्निया एंड हर्जेगोविना के विंगर अस्मिर सुल्जीक ने करारी वॉली लगाई, जिसे गोलकीपर गुरमीत सिंह ने बचा तो लिया लेकिन रिबाउंड पर गेंद छह गज के खतरनाक इलाके में रही और वहां मौजूद इवान नोवोसेलेक ने दाहिने पैर से गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हाफ टाइम ब्रेक से ठीक पहले झटका लगा, जब लेफ्ट-बैक दिनेश सिंह को लियोनल ऑगस्टीन के खिलाफ अपने बॉक्स के बाहर फाउल करने के लिए रैफरी राहुल कुमार गुप्ता ने स्टॉपेज टाइम के दौरान 45+4वें मिनट में दूसरा येलो यानी रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया। इसके बाद हाईलैंडर्स को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। दिनेश को पहला येलो कार्ड सातवें मिनट में विनीत राय के खिलाफ फाउल करने पर दिखाया गया था।

पहला हाफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के नाम रहा, क्योंकि हाईलैंडर्स ने दो स्पेनिश खिलाड़ियों गिलर्मो फर्नांडीज और नेस्टर एल्बियाच के गोल से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लेकिन उन्हें दिनेश सिंह के दूसरे येलो कार्ड से झटका भी लगा। लिहाजा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण पंजाब एफसी का 52 फीसदी रहा। मेजबान टीम की ओर से दस प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रहे लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 48 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की ओर से पांच प्रयास किए गए जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर थे और दो पर गोल आए।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच था और आज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने पहली जीत हासिल की जबकि पंजाब एफसी भी एक बार जीती है और एक मैच ड्रा रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top