अमेठी, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में 4 मजदूरों के साथ हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहोशी हालत में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सभी चार लोगों को मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज के लिए रेफर कर दिया।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडेरी गांव में टैंक की सफाई करते समय दो मजदूर टैंक में गिर पड़े। उस समय टैंक में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ था। दोनों मजदूर टैंक में डूबने लगे। यह घटना देखकर तत्काल अन्य दो मजदूर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे। वह भी टैंक के अंदर जा गिरे। आनन फ़ानन में वहां पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को टैंक से बाहर निकाला। जब तक चारों को बाहर निकाला गया तब तक पानी अत्यधिक होने के कारण वे सभी मजदूर बेहोश हो गए। बेहोश हुए मजदूरों में राममिलन वर्मा (35) पुत्र किशोरी लाल वर्मा, पंकज वर्मा (26) पुत्र राम आसरे, क्षितिज वर्मा (17) पुत्र जयप्रकाश वर्मा, राम आसरे (55) पुत्र रामस्वरूप उसी गांव के रहने वाले हैं।
कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी चारों मजदूरों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल सभी चारों मजदूर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश