Madhya Pradesh

इंदौर में एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां सुबह उठी तो फंदे पर लटका देखा बेटे का शव 

इंदौर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदाैर शहर में शुक्रवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब मां उठी ताे बेटे काे फंदे पर लटका देखा। परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने युवक काे मृत घाेषित कर दिया। फिलहाल युवक ने आत्मघाती कदम क्याें उठाया इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार खजराना थाना क्षेत्र में गणेश पुरी काॅलाेनी निवासी कार्तिक (20) पुत्र नरेंद्र (नंदू) पाटीदार एमबीए का छात्र था। उसके पिता की खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्‌डुओं की दुकान है। शुक्रवार रात काे युवक ने अपने घर की छत पर सीढ़ियों में फंदा बनाकर लटक गया। शनिवार सुबह 6 बजे मां उठी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने घर के सभी सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतार कर एमवाय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक कार्तिक भी पिता के साथ दुकान संभालता था। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह सामने नहीं आई है। उसके पास से या घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है। कार्तिक के अंकल सतीश पाटीदार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे। तब घर पर कोई नहीं था। खुद को अकेला देखकर ही कार्तिक ने फांसी लगा ली। पैसों की तंगी और विवाद जैसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top