RAJASTHAN

राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में जले थर्ड ग्रेड शिक्षक की मौत 

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र से रैगिंग

जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान यूनिवर्सिटी में 21 नवंबर को जले ग्रेड थर्ड टीचर की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋतिक पिछले दो दिनों से जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट था। जयपुर के बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का पूर्व छात्र था। वह 22 नवंबर को ही पीटीआई के पद पर जॉइनिंग करने वाला था। गुरुवार को कैंपस में वह पेट्रोल से जल गया था। वहां मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स ने उसे जलते हुए देखा था।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी आरके जैन ने बताया कि बुधवार को युवक करीब 1.45 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। युवक 85 फीसदी जल गया था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। हमारी टीम ने उसे बचाने से बचने का हर संभव प्रयास किया। शनिवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

ऋतिक मल्होत्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह अरावली हॉस्टल में रहता है। उसकी बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन नहीं था। यूनिवर्सिटी कैंपस में सिगरेट जलाते समय पेट्रोल टैंक से गैस निकली और आग लगने से वह झुलस गया।

यूनिवर्सिटी के नाट्य विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया था कि कैंपस में कुछ स्टूडेंट्स खेल रहे थे। इस दौरान डिपार्टमेंट के पीछे की तरफ उनकी बॉल चली गई। जब कुछ स्टूडेंट उस तरफ गए। उन्होंने देखा वहां एक लड़का खुद को आग से बचाने की कोशिश में भाग रहा था। इस दौरान उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी। इसकी जानकारी हमने तुरंत कुलपति ऑफिस में भेजी। यहां से टीम पहुंची। घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में एडमिट करवाया था। युवक और युवती दोनों हमारे लिए पूरी तरह अपरिचित थे। यूनिवर्सिटी से फिलहाल उनका कोई वास्ता नहीं था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top