नगांव (असम), 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । कई दशकों तक कांग्रेस के पास रही सामागुरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार दिप्लू रंजन सरमा ने कांग्रेस के उम्मीदवार तंजील हुसैन को 24,501 मतों के अंतर से हराकर बंपर जीत हासिल की। शर्मा को कुल 81321 मत मिले हैं। वहीं तंजील को 56820 मत मिले हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और धुबड़ी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक 10 लाख से अधिक मतों के जीत दर्ज सांसद बने रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन से उम्मीद थी कि वे इस निर्वाचन क्षेत्र पर अपना कब्जा बरकरार रखेंगे लेकिन भाजपा की कुशल रणनीति और धुआंधार प्रचार से बाजी पलट गई। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद दिप्लू रंजन सरमा ने उन पर भरोसा जताने के लिए सामागुरी के लोगों का आभार व्यक्त किया।
सरमा ने कहा कि यह जीत सामागुरी के लोगों की है। हम इस क्षेत्र में विकास और समृद्धि लाने के लिए अथक प्रयास करेंगे। उपचुनाव के नतीजों से असम के राजनीतिक परिदृश्य पर व्यापक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि भाजपा की सामागुरी में हुई जीत से यह साबित हो गया है कि राज्य के अल्पसंख्यक मतदाताओं ने भी भाजपा को वोट देना शुरू कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश