HimachalPradesh

उद्यान केन्द्र बागथन में मित्र कीट  बायो लैब   होगी स्थापित : बागवानी मंत्री

नाहन, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सिरमौर जिला के बागथन स्थित फल संतती एवं प्रदर्शन उद्यान केन्द्र का दौरा कर केन्द्र का जायजा लिया तथा उद्यान विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बागवानी मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को बागवानी की दृष्टि से आगे बढाने व इस केंद्र को पुनः विकसित करने के लिए यहां की जलवायु अनुकूल पौधों को रोपित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां उन्नत किस्मों के आडू, नाशपाती, पलम, नेक्टराइन, अमरूद व किवी की हाई डेंसिटी प्लांटेशन की जाएगी जिसके लिए उन्नत किस्मों के पौधे नौणी विश्वविद्यालय से लाए जाएंगे।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस केंद्र को पुनः विकसित करने के लिए यहां मित्र किट बायो लैब स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीध्र ही षिमला के रझाणा स्थित लैब को यहां षिफ्ट किया जाएगा जिससे पौधों व फसलों में लगने वाले रोगों में प्राकृतिक ढ़ंग से अंकुष लगेगा। बागवानी मंत्री ने उप निदेषक को इस पूरे क्षेत्र में विषेषज्ञों के सुझाव अनुसार जलवायु अनुकुल पौधे रोपित करने के निर्देष दिए तथा स्टाफ की आवष्यकता व मांग भी उन्हें प्रेषित करने के लिए कहा।

बागवानी मंत्री ने एसडीएम पच्छाद प्रियंका चन्द्रा को अवैध कब्जों की वास्तविक रिपोर्ट देने व राजस्व अधिकारियों को निशानदेही करने के आदेश दिए। उन्होंने पच्छाद क्षेत्र के राजस्व संबधी मामलों की जानकारी भी ली तथा अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के लिए कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top