Bihar

14 दिसंबर को लगेगा इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर

14 दिसंबर को लगेगा इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर

फारबिसगंज/अररिया , 23 नवंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया में आगामी 14 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर अररिया जिला जज गुंजन पांडेय ने अपने प्रकोष्ठ में डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपने-अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक सुल्हानिये वादों को चिह्नित कर उनके पक्षकारों को नोटिस भिजवाने की बात कही. वहीं कई मामलों मे निर्देश जारी किए.

प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश श्री पांडेय ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से पक्षकार अपने सुल्हानिये प्रकृति के मामलों का निपटारा आपसी सहमति व समझौता के आलोक में कर सकेंगे. इस बैठक में अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलों का निपटारा हो, इसकी तैयारियां की जा रही है.

बैठक में मौजूद फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, जिला व प्रथम सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, जिला व सेकेंड सत्र न्यायाधीश संजय राय, जिला व चतुर्थ सत्र न्यायाधीश रवि कुमार, उत्पाद प्रथम विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह, उत्पाद सेकेंड विशेष न्यायाधीश संतोष गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, मुंसिफ मो मंजूर आलम, एसीजेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजन कुमार, स्कन्द राज, उदयवीर सिंह, संतोष कुमार, गजेंद्र चौरसिया , वही, सेकेंड क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार,मिथिलेश कुमार दास आदि अन्य मौजदू थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top