Jharkhand

जेएलकेएम ने रामगढ़ में बिगाड़ा आजसू का खेल, स्पष्ट दिखा त्रिकोणीय संघर्ष

जेएलकेएम पार्टी

रामगढ़, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा सीट में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां कांग्रेस ताल ठोक रही थी, वहीं आजसू अपना दबदबा बनाने के लिए हर नीति अपना रहा था लेकिन आजसू के मंजे खिलाड़ी चंद्र प्रकाश चौधरी का खेल झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने बिगाड़ कर रख दिया।

इस चुनाव के बाद जेएलकेएम एक बड़ी और दमदार पार्टी के रूप में उभर चुकी है, जिसके कार्यकर्ता भी आक्रामक हैं। चुनाव प्रचार के दौरान तो जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं और नेताओं की आक्रामकता लगातार लोगों ने देखी लेकिन यह आक्रामकता चुनाव के परिणामों में तब्दील होगा, इसकी उम्मीद शायद कम ही लोगों को होगी। रामगढ़ विधानसभा सीट से जेएलकेएम ने 70979 वोट लाकर सबको चौंका दिया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2.60 लाख मतदाताओं ने वोट डाला था। जीतने वाले प्रत्याशी को 89818 वोट मिला जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 83028 वोट मिले।

यदि इस मुकाबले देखा जाए तो रामगढ़ विधानसभा सीट की त्रिकोणीय लड़ाई स्पष्ट दिखाई दे रही है। इतनी बड़ी तादाद में इस पार्टी के समर्थकों को देखकर पुरानी पार्टियों के दिग्गज नेता दांतों तले उंगली दबा चुके हैं। रामगढ़ की जिस जनता को आजसू पार्टी का समर्थक और वोट बैंक माना जाता था, वह खिसक कर जेएलकेएम के झंडे के नीचे आ गया है। इतना वोट काट कर जेएलकेएम ने आजसू पार्टी को एक बार फिर जीत का पताखा लहराने से रोक दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top