प्रयागराज, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ ही अन्य सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की विजय पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि जनता का जनादेश डबल इंजन की सरकार के साथ है। केंद्र और राज्य की सरकार जन कल्याण एवं समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। यह जनादेश उसी प्रयास पर जनता की मुहर है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता पीडीए के मुखौटे में छिपे अखिलेश यादव के परिवारवादी और जातिवादी चेहरे को पहचानती है। पीडीए का असली मतलब है- पर्सनल डेवलपमेंट एजेण्डा।
सपा सरकार के कुशासन, अपराध और भ्रष्टाचार का दौर आज भी लोगों के जेहन में ताजा है! उपचुनावों का परिणाम 2027 की झांकी है, असली पिक्चर अभी बाकी है! कुर्सी की आस में तुष्टीकरण का सजदा करने वाले और माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले अखिलेश यादव को जनता का सीधा सन्देश है- एक रहेंगे, सेफ रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और विकास के एजेंडे पर जनता ने फिर भरोसा जताया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, नीतियों और निर्णयों पर जनता की मुहर है।
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे