CRIME

ऑपरेशन कन्विक्शन: पन्द्रह वर्ष बाद जानलेवा हमला मामले के तीन आरोपितों को हुई पांच वर्ष की सजा

ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर,23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाने में वर्ष 2008 में दर्ज हुए एक मुकदमे के तीन आरोपितों को पुलिस की प्रभावी पैरवी करने से दोष सिद्ध होने पर शुक्रवार को एडीजे—12 के न्यायालय ने 5 वर्ष का कारावास एवं 3500 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार​ सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि महाराजपुर थाने में वर्ष 2008 में नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा गांव निवासी ईशू पुत्र राम प्रसाद और मुकेश पुत्र रामेश्वर तथा बबलू के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत इसे टॉप पर रखा गया था। इस मुकदमे की पैरवी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता इन्द्र लता शुक्ला और उपनिरीक्षक सूरज चौहान, मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार, अमित सिंह भदौरिया, महिला सिपाही लक्ष्मी सिंह, रजनेश कुमार एवं कोर्ट मोहर्रिर धीरज पाल को निर्देशित किया गया कि इसकी पैरवी करना है। निर्देश के क्रम में प्रभावी पैरवी की गई और एडीजे—12 के न्यायालय ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ दोष सिद्ध होने के बाद शुक्रवार को 5 वर्ष का कारावास एवं 35 सौ रूपए अर्थदण्ड से दण्डित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top