शिमला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार देर रात एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार ढली-संजौली बायपास में गोपाल सिंह नाम के व्यक्ति की तलाशी ली तो 638 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी नेपाली मूल का हैं और कोटखाई में रहता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार आरोपी नशे की खेप कहां ठिकाने लगाने की फिराक में था।
गाैर रहे कि इससे पहले भी शिमला पुलिस ने छराबड़ा में गुप्त सूचना के आधार शिवकुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ा था। उसकी जब तलाशी ली गई तो 130.390 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा