RAJASTHAN

भारतीय किसान संघ ने जीएम बीजों के विरोध में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

जीएम बीजों के विरोध में ज्ञापन देते पदाधिकारी।

जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को जीएम बीजों के विरोध में ज्ञापन दिया है।

संभाग प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने देशव्यापी सांसद ज्ञापन अभियान के तहत जीएम बीजों को देश में अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट ने बताया कि जीएम बीज पर्यावरण और जीवों के लिए नुक़सान दायक है। जीएम कपास का बीज पहले ही विफ़ल हो चुका है। अब जीएम सरसों का बीज देश में लाने की तैयारी चल रही है। इसलिए किसान संघ देश के सभी सांसदों को ज्ञापन देकर संसद में जीएम बीजों का विरोध करने का आग्रह कर रहा है। इस मौक़े पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी, प्रांत महामंत्री डॉ. सांवर मल सोलेट, प्रदेश कार्यलय प्रमुख करण सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष शिवशंकर टांक, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top